सफलता की ओर अग्रसर, प्रेरणादायक नेतृत्व
मिलिए हमारे दूरदर्शी लीडर्स से, जो फाइनेंस को आसानी से उपलब्ध करवाकर आपको सशक्त बनाने और देश की विकास गाथा में अपना प्रभाव पैदा करने के लिए हमें प्रेरित करते हैं.
रिटेल एसेट, इंश्योरेंस, कार्ड और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे विभिन्न फाइनेंशियल डोमेन में 25 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, हमारे सीईओ, आशीष सपरा बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण, कस्टमर की संख्या में वृद्धि और समग्र विकास द्वारा टीवीएस क्रेडिट को परिवर्तनकारी दौर में ले जा रहे हैं. प्रॉफिट और लॉस (पीएंडएल) मैनेजमेंट, डिजिटल आधारित पहलों की शुरुआत, सीनियर स्टेकहोल्डर्स मैनेजमेंट व बिज़नेस को लाभदायक बनाने में उनका व्यापक अनुभव टीवीएस क्रेडिट के बेहतर भविष्य को तैयार कर रहा है. उनके मार्गदर्शन के तहत, संगठन की कुल आय पिछले वर्ष की तुलना में एफवाई 23 में 51% तक बढ़ गई. संगठन को ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' द्वारा – कार्यस्थल संस्कृति के मूल्यांकन में "गोल्ड स्टैंडर्ड" से सम्मानित किया गया है.
हमसे जुड़ने से पहले, आशीष ने बजाज ग्रुप के साथ 14 वर्षों से अधिक समय तक काम किया, जिसमें, हाउसिंग फाइनेंस, जनरल इंश्योरेंस और एनबीएफसी सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभाई. उनकी प्रोफेशनल यात्रा में अमेरिकन एक्सप्रेस और एचएसबीसी में बहुमूल्य अनुभव भी शामिल है. उन्होंने आईएनएसईएडी, फॉन्टेनब्लियू से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया है.
रूपा संपत कुमार एक अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल हैं, जो अकाउंटिंग ट्रांजिशन, ट्रेजरी मैनेजमेंट, ऑर्गनाइजेशन बिल्डिंग, गवर्नेंस और स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट में विशेषज्ञता रखती हैं.
रूपा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनके पास भारत में तथा एक सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट के रूप में यूएसए में काम करने का 20 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले, वे हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस में सीएफओ थीं व हिंदुजा लेलैंड फाइनेंस लिमिटेड में फाइनेंस विभाग की हेड थीं, जहां वे फाइनेंस और ट्रेजरी को मैनेज करती थीं। उन्होंने प्राइस वॉटरहाउस (पीडब्ल्यूसी) और आईसीआईसीआई बैंक के साथ भी काम किया है.
अनंतकृष्णन आर एक उत्साही और अनुभवी फाइनेंशियल सर्विस प्रोफेशनल हैं, जिनके पास विभिन्न क्षेत्रों तथा सेगमेंट में रिटेल कंज़्यूमर लेंडिंग में 25 वर्षों का अनुभव है। वे रिटेल और कंज़्यूमर बिज़नेस के लिए क्रेडिट हेड के रूप में टीवीएस क्रेडिट के साथ इसकी स्थापना के समय से ही जुड़े हुए हैं तथा उन्होंने लाभदायक बिज़नेस वर्टिकल्स को स्थापित करने, ऑपरेशंस का विस्तार करने, पोर्टफोलियो में वृद्धि करने व हमारी मौजूदगी का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री अनंतकृष्णन ने हमारी क्रेडिट और जोखिम प्रक्रियाओं और संचालनों को भी अनुकूल बनाया है, क्रॉस-सेलिंग व डिजिटल फर्स्ट बिज़नेस को आगे बढ़ाया है.
टीवीएस क्रेडिट में, श्री अनंतकृष्णन ने विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरी, जैसे- टू-व्हीलर लोन, थ्री व्हीलर लोन, कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन, यूज़्ड कार लोन और पर्सनल लोन आदि में बिज़नेस को बड़ा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टीवीएस क्रेडिट से जुड़ने से पहले, वे बजाज फिनसर्व और चोला डीबीएस के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने भारतियार यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है व ग्रेट लेक्स और एक्सएलआरआई से एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है.
एक अनुभवी और बहुमुखी प्रोफेशनल मुरलीधर श्रीपति टू-व्हीलर और यूज़्ड कारों के रिटेल बिज़नेस विंग का नेतृत्व करते हैं, जिनके पास 15 प्रमुख भारतीय राज्यों में अलग-अलग कार्यों को करने का 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने इससे पहले सुंदरम फाइनेंस चोला वीएफ और बीएएफएल के लिए काम किया है। सेल्स, कलेक्शन, क्रेडिट, बिज़नेस कमर्शियल व्हीकल, न्यू कार, यूज़्ड कार, टू-व्हीलर, कॉर्पोरेट लीजिंग, कंज़्यूमर ड्यूरेबल, ऑफिस ऑटोमेशन इक्विपमेंट और मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंसिंग उन कुछ कामों में शामिल हैं, जिनमें वे अपने काम कर चुके हैं.
उनकी मुख्य विशेषज्ञताओं में क्राइसिस मैनेजमेंट, स्टार्ट-अप और बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर से संबंधित कार्य शामिल हैं। वे मद्रास यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और उनके पास ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई से एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन भी है.
सौजन्या अलुरी ने इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस से अपना एमबीए पूरा किया है और उनके पास टेक्नोलॉजी विज़न और स्ट्रेटेजी के क्षेत्र में नेतृत्व करने के साथ ही साथ प्रोडक्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, ऑपरेशंस, तेज़ बदलाव, क्लाउड और साइबर सिक्योरिटी जैसे विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों को संभालने का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनके पास कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री भी है.
टीवीएस क्रेडिट में, सौजन्या पर कंपनी की टेक और डिजिटल स्ट्रेटेजी तैयार करने की ज़िम्मेदारी है। टीवीएस क्रेडिट से जुड़ने से पहले, वे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) में डिजिटल टेक्नोलॉजी की हेड थीं, जहां उन्होंने मोबाइल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म, डेटा प्लेटफॉर्म, एआई मॉडल, क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन और ब्लॉक चेन सेटलमेंट सिस्टम को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जीई डिजिटल, सिफी और एक्सेंचर के साथ भी काम किया है। वे पर्यावरण और संधारणीयता के साथ ही साथ पढ़ने में भी रुचि रखती हैं.
शेल्विन मैथ्यूज़ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (आईसीएमएआई) हैं, जिनके पास फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडस्ट्री में 21 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन पर टीवीएस क्रेडिट में एक मजबूत एंटरप्राइज़ लेवल रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क को विकसित करने की ज़िम्मेदारी है। उनके अनुभव के प्रमुख क्षेत्रों में लेंडिंग इंडस्ट्री के लिए एक एंटरप्राइज़ रिस्क फ्रेमवर्क (ईआरएम) विकसित करना, केवाईसी-एएमएल नियमों को लागू करना और एनबीएफसी की रिस्क मैनेजमेंट पद्धतियों को आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुरूप बनाना शामिल हैं। उन्होंने आईआईएम बैंगलोर से एंटरप्राइज़ रिस्क मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। वे एक आईएसओ 27001 (इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम) और आईएसओ 22301 (बिज़नेस कंटिन्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम) सर्टिफाइड इंटरनल ऑडिटर भी हैं। उन्होंने यूग्रो कैपिटल लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक,एलएंडटी फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (रिलायंस कैपिटल की एक सहायक कंपनी) जैसी कंपनियों के लिए रिस्क मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है.
प्रशांत के पास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है और उन्होंने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईबीएम) पुणे से एमबीए किया है. उन्होंने सोसायटी ऑफ एचआर मैनेजमेंट, यूएसए से एससीपी (सीनियर सर्टिफाइड प्रोफेशनल) सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है.
उनके पास प्लांट एचआर, बिजनेस एचआर पार्टनर, प्रैक्टिस लीड एचआर से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, आईटी डिस्ट्रीब्यूशन, बैंकिंग, जनरल इंश्योरेंस, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) और होम फाइनेंस कंपनी (एचएफसी) जैसे बिज़नेस में एचआर लीडरशिप का 25 वर्षों का व्यापक अनुभव है). उन्होंने कई संगठनों में चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर के रूप में 18 वर्षों से अधिक समय तक लोगों की कार्यशैली का नेतृत्व किया है और आकार दिया है और विभिन्न परिवर्तनकारी प्रयासों और महत्वपूर्ण लीडरशीप पहलों का नेतृत्व किया है. उनको लोगों के लिए माहौल उपलब्ध कराकर और कस्टमर केंद्रित बिज़नेस में लोगों का नेतृत्व करके बिज़नेस के प्रदर्शन में सहायता करने में गर्व महसूस होता है.
उन्होंने दिलीप पीरामल ग्रुप में काम किया है, जहां उन्होंने प्लांट एचआर के रूप में व्यापक अनुभव प्राप्त किया और फिर गोदरेज ग्रुप और आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े. हमसे जुड़ने से पहले, वे 18 वर्षों से अधिक समय से रिलायंस कैपिटल ग्रुप के साथ जुड़े हुए थे. रिलायंस कैपिटल ग्रुप के भीतर, उन्होंने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस, रिलायंस होम फाइनेंस और अंत में ग्रुप लेवल पर एचआर लीडरशिप की भूमिकाएं निभाई हैं.
चरणदीप सिंह टीवीएस क्रेडिट में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) हैं. उनके पास पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बी.टेक और नरसी मंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, मुंबई से मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री है. बीएफएसआई और ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज़ में मार्केटिंग, सेल्स, सीआरएम और स्ट्रेटेजी के क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, उन्होंने ब्रांड कम्युनिकेशन, मार्केट रिसर्च, डिजिटल बिज़नेस, एनालिटिक्स और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट में कई कामों को संभालना है और उनका नेतृत्व किया है. उन्होंने विभिन्न परिवर्तनकारी प्रयासों का नेतृत्व किया है, जिनमें वेबसाइटों और मोबाइल ऐप का निर्माण करना तथा कई पुरस्कार विजेता मार्केटिंग कैम्पेन चलाना शामिल हैं. उन्होंने प्रभावी तरीके से ऐसे प्रोग्राम भी लागू किए हैं जो कस्टमर के एंगेजमेंट और अनुभव को बेहतर बनाते हैं.
उन्होंने टीवीएस क्रेडिट की नई ब्रांड पहचान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके परिणामस्वरूप बिज़नेस की बदलती आवश्यकताओं के अनुसार हमें नई विजुअल पहचान प्राप्त करने और ब्रांड रिपोजिशनिंग में मदद मिली है। उनके मार्गदर्शन में, फर्म को विभिन्न मार्केटिंग इनिशिएटिव के लिए कई अवॉर्ड मिले हैं, जिनमें प्रसिद्ध आरएमएआई फ्लेम अवॉर्ड्स एशिया 2018 में प्राप्त हुआ 'बेस्ट विजिबिलिटी एंड विजुअल कैम्पेन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड शामिल है। उन्हें 2020 के लिए सीएमएस - एशियाज़ टॉप कंटेंट मोगुल, 2018 के लिए एडोबी डिजी100 द्वारा टॉप 100 डिजिटल मार्केटर्स, और 2018 के लिए लिंक्डइन द्वारा टॉप 50 कंटेंट मार्केटिंग लीडर्स का सम्मान भी मिल चुका है। इसके अलावा, एमएमएफएसएल में रहते हुए, उन्हें 2017 के रूरल मार्केटिंग अवॉर्ड्स में यूथ अचीवर ऑफ द ईयर नामित किया गया था.
कस्तूरीरंगन पीवी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट हैं, जिनके पास विभिन्न फाइनेंशियल क्षेत्रों का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। टीवीएस क्रेडिट के चीफ ट्रेजरी ऑफिसर के रूप में, वे ट्रेजरी मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट, रेटिंग, और एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमिटी के पर्यवेक्षण में बाहरी स्टेकहोल्डर्स के साथ होने वाली बातचीत की देखरेख करते हैं। टैक्सेशन, कॉस्टिंग, ऑडिटिंग, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, और स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल प्लानिंग और मैनेजमेंट उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में शामिल हैं। टीवीएस क्रेडिट से जुड़ने से पहले, वे निसान अशोक लेलैंड टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड में सीएफओ थे। उनके पास दो महत्वपूर्ण ऑर्गनाइजेशन- टीवीएस और अशोक लेलैंड के साथ कई क्षेत्रों में काम करने के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नौकरी करने का अनुभव है.
पीयूष चौधरी के पास ऑडिटिंग का लगभग 18 वर्षों का अनुभव है और वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) और सीआईएसए (उत्तीर्ण) हैं (बिग 4 और बीएफएसआई इंडस्ट्री)। वे टीवीएस क्रेडिट में चीफ इंटरनल ऑडिट ऑफिसर के रूप में आरबीआई के मानकों के अनुपालन में एक मजबूत रिस्क आधारित इंटरनल ऑडिट (आरबीआईए) फ्रेमवर्क को स्थापित करने के कार्य का नेतृत्व करते हैं। उनकी विशेषज्ञता के मुख्य क्षेत्रों में बैंकों और नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए रिस्क आधारित इंटरनल ऑडिट (आरबीआईए) फ्रेमवर्क तैयार करना, इंटरनल ऑडिट प्रोसेस को ऑटोमेट करना, आईटी ऑडिट करना, इंटरनल फाइनेंशियल कंट्रोल (आईएफसी) फ्रेमवर्क विकसित करना और ऑडिट कमिटी के सामने प्रस्तुति देना शामिल हैं। वे पीडब्ल्यूसी और डेलॉइट के लिए कई सिस्टम और प्रोसेस अश्योरेंस इनिशिएटिव (एप्लीकेशन कंट्रोल टेस्टिंग, आईटीजीसी ऑडिट, एसओएक्स, एसएसएई 16 एंगेजमेंट) पर काम कर चुके हैं.
विकास अरोड़ा एक अनुभवी कंप्लायंस, गवर्नेंस, और लीगल स्पेशलिस्ट हैं, जिनके पास विशेष रूप से बीएफएसआई क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे कॉर्पोरेट लॉ, एनबीएफसी कंप्लायंस, रेगुलेशंस, गवर्नेंस, डेटा प्राइवेसी, लेबर लॉ, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट, कानूनी कार्यवाही और फेमा के साथ ही साथ एंटी-फ्रॉड मैनेजमेंट व पीएमएलए कंप्लायंस में विशेषज्ञता रखते हैं। वे कॉर्पोरेट सेक्रेटरी (आईसीएसआई) और लॉ ग्रेजुएट (एलएलबी) भी हैं। चीफ कंप्लायंस ऑफिसर के रूप में, वे एक मजबूत कंप्लायंस फ्रेमवर्क स्थापित करने तथा ऑर्गनाइजेशन की कंप्लायंस संस्कृति का मार्गदर्शन करने के लिए ज़िम्मेदार हैं। टीवीएस क्रेडिट से जुड़ने से पहले, वे बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज़ में कंप्लायंस, लीगल और कंपनी सेक्रेटरी के हेड थे। उन्होंने पूर्व में जीई मनी, केनरा एचएसबीसी लाइफ और जेनपैक्ट के साथ काम किया है.
साइन अप करें और पाएं नए अपडेट्स और ऑफर्स