टीवीएस क्रेडिट में, हम योग्यता-आधारित औपचारिक भर्ती प्रक्रिया अपनाते हैं. हम भर्ती प्रक्रिया के दौरान कभी भी एप्लीकेंट से कोई शुल्क या डिपॉजिट की मांग नहीं करते हैं. धोखाधड़ी वाले ईमेल/ऑफर भेजने और TVS क्रेडिट डोमेन आईडी की नकल करने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Hamburger Menu Icon
products image

प्रेस रिलीज़

विशेष जानकारी और हाइलाइट्स के बारे में जानें

टीवीएस क्रेडिट ई.पी.आई.सी सीज़न 4 चैलेंज में एनएमआईएमएस, आईआईएम लखनऊ और एमआईसीए ने सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किया

प्रकाशन: टीवीएस क्रेडिट तिथि: 15 | दिसंबर | 2022

नेशनल, 15 दिसंबर, 2022: भारत की अग्रणी एनबीएफसी टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड ने हाल ही में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अपने वार्षिक कैंपस चैलेंज कार्यक्रम के अंतर्गत, ई.पी.आई.सी सीज़न 4 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की थीम #BeEPIC थी और पहली बार 40,000 से अधिक विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा लिया। इस सीज़न की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें पहले वाले सीज़न की तुलना में 268% से ज़्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने एनालिटिक्स, फाइनेंस आईटी और स्ट्रेटजी जैसे विषयों में समस्या सुलझाने का हुनर सीखा, साथ ही विद्यार्थियों को करियर संबंधित अवसर भी पेश किए गए.

इस कार्यक्रम के ज़रिए, कंपनी नियोक्ता के रूप में एक मज़बूत ब्रांड बनाने में कामयाब हुई है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल समर इंटर्नशिप के लिए चुनिंदा प्रतिभागियों का चयन करने और मैनेजमेंट ट्रेनी प्रोग्राम के लिए भी किया जाता है। ई.पी.आई.सी फिनाले में, टीवीएस क्रेडिट के सीईओ श्री आशीष सपरा ने खुले मंच पर न केवल विद्यार्थियों के साथ बातचीत की, बल्कि उनकी हौसला अफज़ाई भी की। सीईओ ने संबोधन के बाद विजेताओं को ₹10 लाख तक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

ई.पी.आई.सी सीज़न 4 के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए टीवीएस क्रेडिट के मार्केटिंग हेड चरणदीप सिंह कहते हैं, "ई.पी.आई.सी कार्यक्रम एक खास पहल है, जिसके अंतर्गत उभरते हुए युवाओं को एक विशेष मंच प्रदान किया जाता है, ताकि वे एक ऐसे परिवेश में अपनी काबिलियत साबित कर पाएं, जोकि पारंपरिक शैक्षणिक पद्धति से अलग है। साथ ही, युवाओं का इस तरह से मार्गदर्शन किया जाता है कि वे न केवल मज़बूती से प्रतिस्पर्धा कर पाएं, बल्कि उत्कृष्टता का प्रदर्शन भी कर सकें। हमें यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि इस सीज़न में विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया

टीवीएस क्रेडिट के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए, एक मैनेजमेंट ट्रेनी का कहना है, "टीवीएस क्रेडिट ई.पी.आई.सी चैलेंज – सीज़न 2 में काम करने के दौरान मुझे फाइनेंशियल इंडस्ट्री में काम करने की रुचि जागी और मुझे यह महसूस हुआ कि मुझे इसे और सीखने की ज़रूरत है और इस सेक्टर में मेरी काम करने की इच्छा भी है। ई.पी.आई.सी चैलेंज के ज़रिए मुझे सीधे अपने पसंदीदा फील्ड में इंटर्नशिप मिल गई। बाद में, यह एक पीपीओ में बदल गया। और अब मैं अपनी इंटर्नशिप के दौरान इन प्रोजेक्ट्स को शुरू करने और इन पर काम करने के लिए बहुत ही खुश और उत्साहित हूं

पिछले चार वर्षों के दौरान ई.पी.आई.सी कार्यक्रम ने युवा उम्मीदवारों को करियर बनाने की दिशा में न केवल अवसर प्रदान किए हैं, बल्कि कंपनी के लिए प्रतिभावान युवाओं का समूह भी तैयार किया है। ई.पी.आई.सी जैसी विभिन्न पहल के ज़रिए टीवीएस क्रेडिट अपने कस्टमर्स के लिए उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही प्रतिभाशाली युवाओं के ज़रिए यह सशक्त भविष्य का निर्माण भी कर रहा है.

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड के बारे में:

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड, आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। पूरे भारत में 31,000 से अधिक टचपॉइंट के साथ, कंपनी का उद्देश्य भारतीयों को बड़ा सपना देखने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है। टीवीएस मोटर लिमिटेड का सबसे प्रमुख फाइनेंसर होने के साथ, एक अग्रणी ट्रैक्टर फाइनेंसर होने के नाते, टीवीएस क्रेडिट टू-व्हीलर लोन, ट्रैक्टर लोन, कंज़्यूमर लोन, यूज़्ड कार लोन, यूज़्ड कमर्शियल व्हीकल लोन और बिज़नेस लोन जैसे सेगमेंट में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है। ज़बरदस्त आधुनिक टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिटिक्स द्वारा संचालित यह कंपनी, अपने 17,000+ कर्मचारियों के साथ 9.4 मिलियन से ज़्यादा कस्टमर्स के जीवन में खुशियां लाई है.

मीडिया कॉन्टैक्ट: टीवीएस क्रेडिट

रुचिका राणा
सीनियर मैनेजर, ब्रांडिंग और कम्युनिकेशन
मोबाइल: +91 9910036860
ईमेल: ruchika.rana@tvscredit.com
वेबसाइट: https://www.tvscredit.com/


  • इसे यहां शेयर करें
  • Share it on Facebook
  • Share it on Twitter
  • Share it on Linkedin

साइन अप करें और पाएं नए अपडेट्स और ऑफर्स

व्हाट्स ऐप

ऐप डाउनलोड करें

हमसे संपर्क करें