टीवीएस क्रेडिट में, हम योग्यता-आधारित औपचारिक भर्ती प्रक्रिया अपनाते हैं. हम भर्ती प्रक्रिया के दौरान कभी भी एप्लीकेंट से कोई शुल्क या डिपॉजिट की मांग नहीं करते हैं. धोखाधड़ी वाले ईमेल/ऑफर भेजने और TVS क्रेडिट डोमेन आईडी की नकल करने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Hamburger Menu Icon
products image

प्रेस रिलीज़

विशेष जानकारी और हाइलाइट्स के बारे में जानें

टीवीएस क्रेडिट और आईआईएम त्रिची ने इनोवेशन बढ़ाने और फाइनेंशियल समावेशन के लिए समाधान तैयार करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

प्रकाशन: टीवीएस क्रेडिट तिथि: 24 | जनवरी | 2022

नेशनल, 24 जनवरी, 2022: भारत के प्रमुख फाइनेंशियल सेवा प्रदाता टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट त्रिची (आईआईएमटी) ने देश में फाइनेंशियल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए, नए समाधानों तैयार करने के लिए इनोवेशन, रिसर्च और विकास व सहयोग को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

देश में तेज़ी से बढ़ते एनबीएफसी में से एक होने के नाते, टीवीएस क्रेडिट की प्रमुख बी-स्कूल, आईआईएमटी के साथ साझेदारी, प्रोडक्ट विकास, मैनेजमेंट और पब्लिक पॉलिसी के क्षेत्रों में ज्ञान निर्माण और रिसर्च के लिए दोनों संस्थानों से सामूहिक प्रतिभा और विशेषज्ञता का लाभ उठाने का एक मार्ग तैयार करेगी.

इस सहयोग पर बोलते हुए टीवीएस क्रेडिट के चीफ एक्जीक्यूटिव वेंकटरमन जी ने कहा, "आईआईएम त्रिची के साथ किया गया एमओयू, दोनों संस्थानों के बीच भविष्य के सहयोग के लिए आधार बनाएगा। टीवीएस क्रेडिट सभी क्षेत्रों में लोगों को सफलतापूर्वक सशक्त बनाता रहा है और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में उनकी मदद करता रहा है। टीवीएस क्रेडिट ने प्रोडक्ट में इनोवेशन को प्रोत्साहित करके और युवा प्रतिभा की सहायता करके उद्योग और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास किया है। ऐसी पहलों के कारण हम संगठनात्मक विकास को बढ़ावा दे पाएंगे और आने वाले वर्षों में अपने कस्टमर और देश की सेवा कर पाएंगे। यह सहयोग इनोवेशन, रिसर्च और विकास को बढ़ावा देगा और देश में फाइनेंशियल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए नए समाधान डिज़ाइन करने में मदद करेगा.”

भागीदारी में शैक्षिक और उद्योग के दिग्गजों और पेशेवरों को एक साथ लाया जाएगा, जो प्रबंधन और संयुक्त रूप से फाइनेंशियल समावेशन के क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधानों को डिज़ाइन, विकसित और प्रदान करेंगे. युवा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने और मार्गदर्शन देने के लिए भी यह रणनीतिक सहयोग एक प्लेटफॉर्म होगा.

सहयोग के बारे में बोलते हुए, डॉ. पवन कुमार सिंह, डायरेक्टर, आईआईएम त्रिची, ने कहा, "हम इस महत्वपूर्ण पहल का स्वागत करते हैं जो मार्केट के प्रमुख संस्थान, टीवीएस क्रेडिट के साथ हमारे संबंध को औपचारिक और मजबूत करती है, जो अपनी सेवाओं और मूल्यों के लिए प्रसिद्ध है. हम एकाधिक मंचों पर सहयोग को लाभदायक बनाने और परस्पर ज्ञान आदान-प्रदान पहलों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद करते हैं. ऐसी भागीदारी कंक्रीट और इनोवेटिव समाधानों का निर्माण करने में मदद करेगी, जिससे लंबे समय तक प्रभाव पैदा होगा.”

इसके अतिरिक्त, डॉ. प्रशांत गुप्ता, चेयरपर्सन ऑफ एक्जीक्यूटिव एजूकेशन एंड कंसल्टिंग, आईआईएम त्रिची, ने कहा, "हमें टीवीएस क्रेडिट से जुड़कर खुशी हो रही है. इस सहयोग के कारण आने वाले समय में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) और लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (एलडीपी) जैसे कोर्सों पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें आईआईएम त्रिची में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा और उन्हें इंडस्ट्री में काम करने का बहुत अधिक अनुभव भी मिलेगा.”

इस सहयोग के तहत, दोनों ऑर्गनाइजेशन विश्लेषण और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर उद्योग, शिक्षा और सरकारी एजेंसियों के बीच एक निर्बाध इकोसिस्टम बना रहे हैं. इसका उद्देश्य इन समाधानों को निम्न क्षेत्रों में प्रदान करना है-परामर्श, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, प्लेसमेंट, मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और
केस स्टडी.

इस पहल के पहले लाभार्थी टीवीएस क्रेडिट के कर्मचारी और आईआईएमटी के विद्यार्थी होंगे. इस समझौते में इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर क्रांति लाने की काफी संभावनाएं हैं. इसके अलावा, इससे एनबीएफसी सेक्टर में संसाधन दक्षता आने की और उत्पादकता में सुधार करने में मदद करने की उम्मीद है.

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड के बारे में
पूरे भारत में 32,000 से अधिक उपस्थिति केंद्रों के साथ टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड एक अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। टीवीएस मोटर्स लिमिटेड का शीर्ष फाइनेंसर और एक अग्रणी ट्रैक्टर फाइनेंसर, टीवीएस क्रेडिट यूज़्ड कार, कंज़्यूमर ड्यूरेबल, यूज़्ड कमर्शियल वाहन और बिज़नेस लोन सेगमेंट में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 19,000+ समर्पित कर्मचारियों और मज़बूत टेक और एनालिटिक्स संचालित प्रक्रियाओं की मदद से, 6.5 मिलियन से अधिक संतुष्ट कस्टमर को सेवा प्रदान की गई है। भारतीयों को बड़े सपने देखने के लिए सशक्त बनाने के मिशन से प्रेरित होकर हम उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति में पार्टनर बन रहे हैं। नए प्रोडक्ट और कस्टमर सेवा तथा लगातार सुधार की हमारी प्रतिबद्धता के साथ, टीवीएस क्रेडिट कस्टमर, कर्मचारियों और पार्टनर्स के लिए प्रभावी वैल्यू बनाने के पथ पर अग्रसर है.

www.tvscredit.com. पर टीवीएस क्रेडिट के बारे में अधिक जानें


  • इसे यहां शेयर करें
  • Share it on Facebook
  • Share it on Twitter
  • Share it on Linkedin

साइन अप करें और पाएं नए अपडेट्स और ऑफर्स

व्हाट्स ऐप

ऐप डाउनलोड करें

हमसे संपर्क करें