चेन्नई, 10 अगस्त 2022:पिछले 10 वर्षों तक सफलतापूर्वक टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड का नेतृत्व करने के बाद, श्री जी वेंकटरमन 31 अगस्त 2022 को डायरेक्टर और सीईओ के रूप में रिटायर होंगे। श्री आशीष सप्रा उनके स्थान पर सीईओ बनेंगे, जो सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में संगठन में शामिल होंगे.
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड के डायरेक्टर, श्री सुदर्शन वेणु ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, वास्तव में टीवीएस क्रेडिट ने तेज़ी से और लाभदायक तरीके से बढ़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. थोड़े ही समय में, बेहतर बैलेंस शीट के साथ कंपनी का एयूएम बढ़कर ₹ 15,000+ करोड़ हो गया. मैं उत्साह और विवेक के साथ संयुक्त नेतृत्व के लिए वेंकट का आभारी हूं. अगले चरण में, हम डिजिटाइज़ेशन बढ़ाने, नए कस्टमर जोड़ने और तेज़ी से विकास करने पर ध्यान देंगे. आशीष के पास संबंधित विभागों का पर्याप्त अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड है, और मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, टीवीएस क्रेडिट नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और कई गुना बढ़ेगा.”
श्री आशीष सप्रा के पास प्रोफेशनल कार्यों का 25+ वर्षों का अनुभव हैं और उन्होंने रिटेल एसेट, इंश्योरेंस, कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट सहित विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल प्रोडक्ट पर काम किया है और क्रॉस सेल में उनकी विशेषज्ञता है। टीवीएस क्रेडिट में शामिल होने से पहले, वे 14+ वर्षों तक बजाज ग्रुप के साथ उनके हाउसिंग फाइनेंस, जनरल इंश्योरेंस और एनबीएफसी बिज़नेस में जुड़े हुए थे
उन्हें पी एंड एल मैनेजमेंट, डिजिटल और टेक्नोलॉजी पहलों के संचालन, सीनियर स्टेकहोल्डर के कुशलतापूर्वक मैनेजमेंट, लाभ को अनुकूल करने के लिए बिज़नेस को लॉन्च करने और बदलने का अनुभव है। उन्होंने अमेरिकी एक्सप्रेस, एचएसबीसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ भी काम किया है.
रुचिका राणा
सीनियर मैनेजर, ब्रांडिंग और कम्युनिकेशन
मोबाइल: +91 9910036860
ईमेल: ruchika.rana@tvscredit.com
वेबसाइट: https://www.tvscredit.com/
साइन अप करें और पाएं नए अपडेट्स और ऑफर्स