बेंगलुरु, 27 जनवरी 2025: भारत की अग्रणी एनबीएफसी में से एक, टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने अनऑडिटेड फाइनेंशियल नतीजे प्रकाशित किए, जो कंपनी की मज़बूत ग्रोथ और फाइनेंशियल स्थिरता को दर्शाते हैं. एनबीएफसी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुए नौ महीनों के लिए ₹ 541 करोड़ का एनपीएटी (टैक्स के बाद शुद्ध लाभ) दर्ज किया.
दिसंबर '24 तक ₹ 27,190 करोड़ के एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के साथ कंपनी ने दिसंबर '23 की तुलना में 7% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की है.
Q3 FY25 के महत्वपूर्ण बिंदु:
9एम एफवाई25 के महत्त्वपूर्ण बिंदु:
क्यू3 एफवाई25 में, त्योहारों के उत्साह, बढ़ती खपत और आकर्षक कंज़्यूमर ऑफर के कारण क्रेडिट की मांग मज़बूत बनी रही।. इस दौरान टीवीएस क्रेडिट के मार्केट शेयर में सुधार के साथ सकारात्मक वृद्धि देखी गई, इसमें कंज़्यूमर लोन और व्हीकल फाइनेंस का विशेष योगदान रहा. क्यू3 एफवाई25 में, टीवीएस क्रेडिट ने कस्टमर्स को लेकर किसी तिमाही में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की है, कंपनी ने लोन प्रोडक्ट की बिक्री से 16 लाख नए कस्टमर जोड़कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया, जिससे इसका कुल कस्टमर बेस लगभग 1.8 करोड़ तक पहुंच गया.
टीवीएस क्रेडिट प्रोडक्ट ऑफरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कस्टमर के अनुभव और ऑपरेशनल दक्षता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड के बारे में:
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड, आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड भारत की अग्रणी और विविध नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. पूरे भारत में 49,300 से अधिक टचपॉइंट के साथ, कंपनी का उद्देश्य भारतीयों को बड़ा सपना देखने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है. टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड का नंबर वन फाइनेंसर और अग्रणी कंज़्यूमर ड्यूरेबल और मोबाइल फोन फाइनेंसर में से एक होने के कारण, टीवीएस क्रेडिट यूज़्ड कार लोन, ट्रैक्टर लोन, यूज़्ड कमर्शियल व्हीकल लोन और अनसेक्योर्ड लोन सेगमेंट में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. नए ज़माने की दमदार टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिटिक्स के साथ, लगभग 1.8 करोड़ कस्टमर खुशी से कंपनी की सेवाएं इस्तेमाल रहे हैं.
मीडिया कॉन्टैक्ट:
पॉल एबेनेज़र
मोबाइल: +91 7397398709
ईमेल: paul.ebenezer@tvscredit.com