श्री वेणु श्रीनिवासन एक सफल इंजीनियर हैं और यूएसए के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से एमबीए ग्रेजुएट हैं। वे 1979 में टीवीएस मोटर की होल्डिंग कंपनी सुंदरम-क्लेटन के सीईओ बने और भारत में टू-व्हीलर इंडस्ट्री में क्रांति लाने का एक बड़ा श्रेय उन्हें जाता है। भारत में उनके द्वारा की गई जॉइंट वेंचर्स और न्यू जनरेशन टू-व्हीलरों की शुरुआत ने भारतीय कंपनियों के लिए विश्व-स्तरीय बनने और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और इनोवेशन की संस्कृति के साथ असाधारण प्रोडक्ट्स बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्हें कई अवॉर्ड और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें 2014 में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति से मिला ऑर्डर ऑफ डिप्लोमेटिक सर्विस मेरिट अवॉर्ड, 2004 में ऑल-इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन से मिला जेआरडी टाटा कॉर्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड और भारत के राष्ट्रपति से क्रमशः 2010 और 2020 में प्राप्त हुए पद्म श्री और पद्म भूषण अवॉर्ड शामिल हैं। टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम) में अपने योगदान के लिए वे 2019 में डेमिंग 'डिस्टिंग्विश्ड सर्विस अवॉर्ड फॉर डिस्सेमिनेशन एंड प्रमोशन ओवरसीज़' अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय उद्योगपति थे। वर्तमान में, श्री श्रीनिवासन टीवीएस मोटर कंपनी के मानद चेयरमैन हैं.