पीयूष चौधरी के पास ऑडिटिंग का लगभग 18 वर्षों का अनुभव है और वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) और सीआईएसए (उत्तीर्ण) हैं (बिग 4 और बीएफएसआई इंडस्ट्री)। वे टीवीएस क्रेडिट में चीफ इंटरनल ऑडिट ऑफिसर के रूप में आरबीआई के मानकों के अनुपालन में एक मजबूत रिस्क आधारित इंटरनल ऑडिट (आरबीआईए) फ्रेमवर्क को स्थापित करने के कार्य का नेतृत्व करते हैं। उनकी विशेषज्ञता के मुख्य क्षेत्रों में बैंकों और नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए रिस्क आधारित इंटरनल ऑडिट (आरबीआईए) फ्रेमवर्क तैयार करना, इंटरनल ऑडिट प्रोसेस को ऑटोमेट करना, आईटी ऑडिट करना, इंटरनल फाइनेंशियल कंट्रोल (आईएफसी) फ्रेमवर्क विकसित करना और ऑडिट कमिटी के सामने प्रस्तुति देना शामिल हैं। वे पीडब्ल्यूसी और डेलॉइट के लिए कई सिस्टम और प्रोसेस अश्योरेंस इनिशिएटिव (एप्लीकेशन कंट्रोल टेस्टिंग, आईटीजीसी ऑडिट, एसओएक्स, एसएसएई 16 एंगेजमेंट) पर काम कर चुके हैं.