-
- अपने पसंदीदा यूपीआई ऐप पर डाउनलोड करें और रजिस्टर करें (केवल 1st बार यूपीआई ऐप यूज़र के लिए)
- रजिस्टर्ड यूपीआई ऐप में लॉग-इन करें और "रूपे क्रेडिट कार्ड लिंक करें" या "यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड जोड़ें" चुनें
- क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक के रूप में "आरबीएल बैंक" चुनें
- रूपे नेटवर्क पर जारी किए गए आपके आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड ऑटो-डिस्कवर किए जाएंगे
- आप जिस आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड को लिंक करना चाहते हैं, उसे चुनें और आगे बढ़ें
- अगर पहले से ही जनरेट नहीं हुआ है, तो यूपीआई पिन जनरेट करें
ध्यान दें –
a. यूपीआई ऐप और आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अपने उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें.
b. आपके आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का यूपीआई पिन सभी यूपीआई ऐप के लिए कॉमन होता है.
c. अधिक जानकारी के लिए रूपे वेबसाइट पर जाएं (https://www.npci.org.in/what-we-do/rupay/rupay-credit-card-on-upi)